उत्तराखंड: हरिद्वार सहित अधिकांश जिलों में अगले दो दिन मौसम खराब रहने की संभावना, मौसम विभाग ने 31 जनवरी और 01 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया।
उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा दो दिन का येलो अलर्ट जारी हुआ। राज्य में अगले दो दिन अर्थात 31 जनवरी और 1 फरवरी को वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है ।
राज्य के मौसम विभाग ने 5 दिन का मौसम विवरण किया जारी। मौसम विभाग द्वारा31 जनवरी और 01 फरवरी को हरिद्वार सहित उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में ओलावृष्टि कुछ इलाकों गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने और कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना व्यक्त की गई है जबकि पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी वर्षा बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग ने मैदानी जनपदों उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार में मौसम पूर्वानुमान में येलो अलर्ट जारी किया, ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में रहेगा कोहरा ।




More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित