संजीव शर्मा, नवल टाइम्स न्यूज़: अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया जी ने हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में धामी सरकार द्वारा उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि देश में पहली बार उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने पर उत्तराखंड सरकार का अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से अभिनंदन और धन्यवाद।

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मांग है कि यह पूरे भारत में लागू होना चाहिए।

ज्ञानवापी परिसर में पूजा के मिले अधिकार को लेकर उन्होंने कहा कि 8 फीट ऊंचे नंदी भगवान भगवान शिव की पूजा करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

पूरा ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपा जाना चाहिए हमें ज्ञान व्यापी चाहिए। उन्होंने कहा सन 1984 में यह तय किया था कि पहले राम मंदिर बनेगा उसके बाद काशी और मथुरा में भी मंदिर बनाएंगे।

आंदोलन चलाए जाने के बारे में कहा कि अब तो मोदी योगी की सरकार है अब संघर्ष की आवश्यकता नहीं रहेगी।

राम मंदिर आंदोलन के समय दूसरी सरकार थी इसलिए संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने राम मंदिर बनाए जाने के लिए सरकार का धन्यवाद करते हुए इसका श्रेय लाखों संतो को दिया और लाखों कार सेवकों को दिया

उन्होंने शंकराचार्य पर किसी प्रकार का प्रश्न उठाने को मना किया उन्होंने कहा कि शंकराचार्यो ने हजारों वर्षों से सनातन धर्म, हिंदू परंपराओं की रक्षा की है और उनका राम मंदिर आंदोलन में सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहा है।

पत्रकार वार्ता में उन्होंने अपने द्वारा कैंसर के उपचार के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी बताय।

साथ ही उन्होंने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर लोगों को तंबाकू के किसी भी प्रकार के सेवन से दूर रहने की अपील भी की उन्होंने बताया कि तंबाकू के सेवन से चाहे वह किसी भी प्रकार से हो कैंसर जैसी बीमारी बनती है।

इस बीमारी से न केवल पीड़ित की ही मृत्यु हो जाती है बल्कि उसकी सेवा में लगे पूरा परिवार भी आर्थिक रूप से खत्म हो जाता है।

इस दौरान उन्होंने कैंसर रोगियों के लिए उपचार में प्रयोग आने वाले रेडियोथैरेपी मशीन के बारे में बोलते हुए कहा कि भारत के प्रत्येक जिले में यह रेडियोथैरेपी की मशीन लगनी चाहिए जिससे कैंसर के रोगियों को उपचार में ज्यादा परेशानी ना हो।

इस दौरान राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ईश्वरी प्रसाद , हरीश पांडे, जिला अध्यक्ष विवेक वर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुभाष जोशी, जिला महामंत्री अरविंद पांडेय आदि उपस्थित थे।

About The Author