October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

मनविंदर कौर डंग ने प्रथम प्रयास में ही USET की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश का मान

Img 20240207 175138

नवल टाइम्स न्यूज़:  मनविंदर कौर डंग ने प्रथम प्रयास में ही अंग्रेजी विषय से USET की परीक्षा उत्तीर्ण कर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश का मान बढ़ाया।

मनविंदर कौर ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश से 2018 में BA कम्पलीट किया। इसी दौरान डिस्ट्रिक्ट टोबैको कंट्रोल सैल की ओर से CMO DEHRADUN द्वारा “टोबैको यूथ लीडर ऑफ़ टुमारो” का अवार्ड प्राप्त किया।

2020 में इंगलिश में MA कम्पलीट किया। 2020 में हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी से शेक्स्पियर के जीवन एवं रचनाओं पर सर्टिफिकेट ऑफ़ अचीवमेंट प्राप्त किया।

महाविद्यालय में अपने अध्यन के दौरान कई कम्पटीशन, जैसे की डिबेट, एक्सटेम्पर, क्विज, आदि में भाग लिया व सफलता प्राप्त की। covid-19 के दौरान कॉलेज के इंग्लिश डिपार्टमेंट से रिलीज़ होने वाली पहली ई-क्विज़ तैयार किया था।

2019 मैं इग्नू से सर्टिफिकेट इन फंक्शनल इंगलिश प्राप्त किया।

मनविंदर कौर के अभिभावक भी महाविद्यालय की गतिविधियों में सक्रिय योगदान देते रहें । इनकी माताजी श्रीमती मीनू डंग को जो की एक समाज सेविका हैं, महाविद्यालय में अध्यन के दौरान उन्हें पीटीए का वाईस प्रेसिडेंट चुना गया।

मनविंदर कौर ने बताया कि USET परीक्षा मैं 76% अंक प्राप्त किए। में इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व छोटी बहन को देती हूँ जिन्होंने मेरी पूरी तैयारी के दौरान मेरा भरपूर सहयोग किया। भगवान एवं माता पिता के आशीर्वाद के बगैर यह मुमकिन नहीं था।

मैं मेरे प्रोफ़ेसर्स डॉ. अंजू भट्ट, डॉ. अशोक नेगी, डॉ. सतेंद्र कुमार एवं डॉ. दीक्षित का भी धन्यवाद करना चाहूँगी जिन्होंने मुझे लगातार प्रोत्साहित किया।


 

About The Author