Wednesday, September 17, 2025

समाचार

उत्तराखंड मौसम अपडेट :पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जनपदों में बरसात और हिमपात का पूर्वानुमान

उत्तराखंड : राज्य में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है उत्तरकाशी चमोली तथा पिथौरागढ़ में आज कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात और बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है ।

मौसम विभाग ने 17 फरवरी तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 14 फरवरी से लेकर 17 फरवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है ।

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, तथा पिथौरागढ़ जनपदों के 3200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग,बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में मंगलवार दोपहर बाद बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

About The Author