हरिद्वार, 14 फरवरी। सिडकुल में एक घर में आग लग गयी। आग लगने से घर में कई लोग फंस गए थे।
मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और सभी को सुरक्षित बचा लिया।
आज सवेरे सिडकुल मंत्रा रेजीडेंसी के एक घर में आग लग गयी। घर की निचली मंजिल पर आग लगने से धुंए के कारण ऊपरी मंजिल पर कुछ लग फंस गए।
सूचना पर सिडकुल फायर स्टेशन से दो यूनिट मौके पर पहुंची और सिडकुल पुलिस एवं अन्य लोगों की सहायता से सबसे पहले घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
इसके पश्चात अन्य घरों की तरफ बढ़ रही आग को दो तरफ से बुझाना शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
अंकिता भंडारी मामले पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे लोगों पर कार्रवाई की जाए-संदीप खत्री
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ₹5.80 लाख के प्लास्टिक पाइप हड़पने वाले दो शातिर गिरफ्तार
परिजनों से नाराज होकर संभल से हरिद्वार पहुँची नाबालिग लड़की को हरिद्वार पुलिस ने परिजनों से मिलाया