December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: सिडकुल में मंत्रा रेजीडेंसी के एक घर में लगी आग, फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू

Img 20240214 195649

फायर सर्विस ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

हरिद्वार, 14 फरवरी। सिडकुल में एक घर में आग लग गयी। आग लगने से घर में कई लोग फंस गए थे।

मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और सभी को सुरक्षित बचा लिया।

आज सवेरे सिडकुल मंत्रा रेजीडेंसी के एक घर में आग लग गयी। घर की निचली मंजिल पर आग लगने से धुंए के कारण ऊपरी मंजिल पर कुछ लग फंस गए।

सूचना पर सिडकुल फायर स्टेशन से दो यूनिट मौके पर पहुंची और सिडकुल पुलिस एवं अन्य लोगों की सहायता से सबसे पहले घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

इसके पश्चात अन्य घरों की तरफ बढ़ रही आग को दो तरफ से बुझाना शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

About The Author