January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय बलवाकोट में “मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना” तहत 15 मेधावी छात्र छात्राओं को मिली उच्च शिक्षा प्रोत्साहन राशि

Img 20240219 145017

राजकीय महाविद्यालय बलवाकोट में “मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना” के तहत 2023- 24 में 15 मेधावी छात्र छात्राओं उच्च शिक्षा प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है ।

यह छात्रवृत्ति शाशन द्वारा मेधा सूची में प्रत्येक वर्ष में उच्चतम तीन प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है स्नातक स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 3000 प्रतिमाह और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 2000 प्रतिमाह एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 1500 प्रतिमाह प्रदान किया जा रहा है।

Img 20240219 145106

स्नाकोत्तर स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 5000 प्रतिमाह द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 3000 प्रतिमाह एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 2000 प्रति माह दिया जा रहा है।

इस क्रम में प्रथम फेज में 10 बच्चों को 6 माह की छात्रवृत्ति उपलब्ध बजट के आधार पर प्रदान की गई है।

जिनमे स्नातकोत्तर स्तर पर हिंदी विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु सुचिता बिष्ट को 30,000/ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कविता को 12,000/ और स्नातक स्तर पर बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा गंगोत्री भट्ट को 18,000/ बीएससी फिफ्थ सेमेस्टर की छात्रा कुमारी अनीशा गढ़िया को 18,000/ बीए तृतीय सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्रा प्रीति को 18,000/ यशोदा को 12,000/ कु कमला बोरा को 9,000/ फिफ्थ सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्रा कु रश्मि को 18,000/ कु मीनाक्षी को 12,000/ कु नेहा भट्ट को 9,000/ कुल 1,56,000/ की धनराशि को प्रभारी प्रचार्य डॉ अतुल चंद द्वारा नोडल सुश्री चंद्र नबियाल की उपस्थिति में डीबीटी के माध्यम से खातांतरित की गई ।

शेष पांच विद्यार्थियों को द्वितीय फेज में बजट प्राप्त होने पर शीघ्र ही डीबीटी के माध्यम से प्रदान किया जाएगी।

इस कार्य में डॉ नवीन कुमार डा राहुल तिवारी डॉ सुधीर जोशी श्री ईश्वर सिंह श्री वीरेंद्र सिंह श्री कविंद्र जोशी आदि ने सहयोग किया सभी छात्र छात्राओं ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि इससे उन्हें आगे के अध्ययन में आर्थिक मदद होगी और अपना अध्ययन सुचारू रूप से जारी रख सकेंगे

 

महाविद्यालय नैनबाग: शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवियों ने गांवो में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

 

About The Author