शहीद खेमचन्द्र डोर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 22 फ़रवरी 2024 से एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
महाविद्यालय की प्राचार्य एवं कार्यशाला नोडल अधिकारी डॉ. ईप्सिता सिंह ने बताया कि यह कार्यशाला बारह दिन तक चलेगी ।
जिसमें भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद तथा देवभूमि उद्यमिता योजना के विशेषज्ञ नए उद्यमियों को उद्यम के विभिन्न क्षेत्रों में विकास परक प्रशिक्षण देंगे।
उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा उद्यम में कौशल को प्राप्त के लिए निशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें क़रीब नब्बे से सौ पंजीकृत प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें उद्यम में अपना करियर देख रहे महिलाएं, विद्यार्थी एवं कई युवा वर्ग शामिल है।