ब्यूरो, नवल टाइम्स न्यूज़,22/02/2024 :शहीद खेमचन्द्र डोर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 22 फ़रवरी 2024 से उद्यमिता योजना कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के सदस्य श्री संजीव भटनागर ने कार्यशाला में प्रतिभागियों को उद्यम करने बारीकियां बतायीं ।

वहीं संस्थान की सदस्य श्रीमती किरन जोशी ने महिला समूहों को बताया कि कैसे समूह में काम किया जाता है और समूह में निर्मित सामानों से कैसे लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

महाविद्यालय की प्राचार्य एवं कार्यशाला नोडल अधिकारी डॉ. ईप्सिता सिंह ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह कार्यशाला आज से बारह दिन तक चलेगी। इसमें नए उद्यमियों को संस्थान की ओर से आर्थिक सहयोग दिया जायेगा।

मंच संचालन डॉ.भुवन मठपाल ने किया

कार्यक्रम में डॉ.दीपक, जीआईसी के प्रधानाचार्य श्री दिनेश उपाध्याय, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती आर्या, श्रीमती ममता पाण्डे, सुश्री गरीमा पांडेय, श्री दिनेश जोशी श्री भाष्कर से पंत, डॉ.फरजाना अज़ीम, सपना, अनिल नाथ, मुकेश, प्रेमा, ललित मोहन, अर्पण सिंह, दुष्यंत कुमार,ऋचा पडियार, छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मी भंडारी, अर्जुन पिनारी, सुनील कुमार, देवेंद्र पुरी, प्रशांत खुलबे, रश्मि भण्डारी, प्रकाश आर्या, चम्पा देवी, भास्कर, पूजा देवी, आदि छात्र- छात्राएं तथा प्रतिभागी मौजूद रहें।

About The Author