राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विभागीय परिषद के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष परमानन्द चौहान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता तथा तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में सुमित मलियाल प्रथम, कंचन चौहान द्वितीय, प्रिया चौहान तृतीय तथा ध्रुव राम छैला को सांत्वना स्थान प्राप्त हुआ।
तात्कालिक भाषण में राखी प्रथम, प्रिया चौहान द्वितीय तथा आकाश अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं क्विज प्रतियोगिता में ध्रुव रौंछेला प्रथम, अनुसूया द्वितीय तथा सुहानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री संदीप कुमार, राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मधु बाला जुवांठा तथा अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री चतर सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉo बृश कुमार ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।