ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग (टि०ग०) में दिनांक 27.02.2024 एवं दिनांक 28.02. 2024 को प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
प्रथम दिवस में 100 मी0 दौड़, 200 मी० दौड़, 400 मी० दौड़ ,800 मी० दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, लम्बी कूद, ऊँची कूद तथा द्वितीय दिवस में बैडमिंटन, वॉलीबाल, शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं के नाम इस प्रकार रहेः 100 मी० दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः ऋषभ नेगी, शाहिल चंद, साहिल तथा बालिका वर्ग में शीला, वंदना एवं काजल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मी० दौड़ में बालक वर्ग में शाहिल चंद, प्रियांशु प्रभात, साहिल एवं बालिका वर्ग में शीला, काजल एवं वंदना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी० दौड़ में बालक वर्ग में साहिल, प्रियांशु प्रभात एवं सौरभ ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मी० दौड़ में बालक वर्ग में साहिल, प्रियाशु प्रभात एवं शाहिला चंद ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अरविंद सिंह, साहिल तथा आकाश नेगी ने क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में शिवानी सजवाण, काजल एवं शीला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक प्रतियोगिता बालक वर्ग में अरविंद सिंह. संदीप खवास, साहिल एवं बालिका वर्ग में काजल, शिवानी तथा शीला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाला फेंक प्रतियोगिता बालक वर्ग में साहिल चंद, अरविंद सिंह, साहिल एवं बालिका वर्ग में काजल, शिवानी एवं वंदना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लम्बी कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में साहिल चंद, ऋषभ नेगी एवं शेखर रावत तथा बालिका वर्ग में काजल, बंदना रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऊँची कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शेखर रावत, ऋषभ नेगी एवं आकाश नेगी तथा बालिका वर्ग में काजल. शीला एवं शिवानी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन बैडमिंटन, बॉलीबाल, शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता आकाश नेगी तथा रनर-अप सौरभ सिहं रहे।
वॉलीबाल प्रतियोगिता विजेता टीम में अरविन्द, गौरव, प्रियाशु, विकास, साहिल चन्द तथा साहिल कुमार रहे। कैरम प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रियाशु विजेता तथा सचिन उपविजेता तथा बालिका वर्ग में शिवानी सजवाण विजेता तथा समीक्षा ध्यानी उपविजेता रहे। शतरंज प्रतियोगिता में गौरव विजेता तथा सौरभ उपविजेता रहे।
महाविद्यालय स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में क़्रीड़ा समिति के नोडल अधिकारी डॉ० एन० एन० नौडियाल, क़्रीड़ा समिति के समस्त सदस्यों, महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा समस्त शैक्षणेत्तर कार्मिकों ने अपना विशेष योगदान किया।
इस द्विदिवसीय प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही। अंत में प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी के आशीर्वचनों के साथ खेल प्रतियोगिता कार्यकम सम्पन्न हुआ।