राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौडी गढ़वाल के खेल मैदान में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० सत्य प्रकाश शर्मा के द्वारा चतुर्थ वार्षिक क्रीडा महोत्सव का शुभारम्भ।
महविद्यालय के प्राचार्य, समस्त प्राध्यापक , कर्मचारी एवम् छात्र – छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान के साथ ही प्रथम दिवस दिनांक की विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु हरी झड़ी देकर किया गया ।
प्रथम दिवस दिनांक 5 मार्च को गोला फेंक (बालक एवम् बालिका वर्ग में), डिस्कश थ्रो (बालक एवं बालिका वर्ग में), दौड़ 100 एवम् 200 मीटर और खो- खो गेम का आयोजन किया गया, गोला फेंक बालिका वर्ग में 8 छात्राओं ने प्रतिभाग किया
जिसमे प्रथम स्थान पर बी0 ए0 चतुर्थ सेमेस्टर की कुमारी साक्षी , द्वितीय स्थान पर बी0 ए0 द्वितीय सेमेस्टर की कुमारी साक्षी रावत एवम् तृतीय स्थान पर बी0 ए0 द्वितीय सेमेस्टर की कुमारी भूमिका ने प्राप्त किया।
गोला फेंक बालक वर्ग में प्रथम स्थान बी0 कॉम द्वितीय सेमेस्टर के नवतेज हनी, द्वितीय स्थान बी0 कॉम द्वितीय सेमेस्टर के गौरव जुयाल एवम् तृतीय स्थान पर बी0 ए0 द्वितीय सेमेस्टर के धीरज ने प्राप्त किया।
इसी क्रम मे (बालिका बर्ग )100मी० की दौड़ में प्रथम स्थान में बी0 ए0 द्वितीय सेमेस्टर की कु० भूमिका, द्वितीय स्थान पर बी ए द्वितीय वर्ष की कुमारी प्रियंका तथा तृतीय स्थान पर बी ए द्वितीय वर्ष की कुमारी कोमल ने स्थान प्राप्त किया।
100मी ० दौड़ (बालक बर्ग ) मे प्रथम स्थान बी0 कॉम द्वितीय सेमेस्टर के नवतेज हनी, द्वितीय स्थान पर बी0 कॉम द्वितीय सेमेस्टर का कृष्णकांत तथा तृतीय स्थान पर बी0 कॉम द्वितीय सेमेस्टर का पंकज ने प्राप्त किया । चतुर्थ प्रतियोगिता डिस्कश थ्रो में बालक वर्ग में प्रथम स्थान बी0 कॉम द्वितीय सेमेस्टर के नवतेज हनी, द्वितीय स्थान गौरव एवम् तृतीय स्थान पर नीरज रहा।
द्वितीय दिवस 6 मार्च कों महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा कैरम प्रतियोगिता का सुभारम्भ किया गया, उक्त प्रतियोगिता में चार टीमों ने प्रतिभाग किया।
जिसमे बी0 ए0 द्वितीय सेमेस्टर की स्नेहा भंडारी एवं साक्षी की टीम प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर चतुर्थ सेमेस्टर की कुमारी साक्षी एवं स्नेहा, तथा तृतीय स्थान पर द्वितीय सेमेस्टर की कुमारी भूमिका एवं कुमारी ज्योति ने विजय प्राप्त की।
शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी0 कॉम द्वितीय सेमेस्टर के नवतेज हनी, द्वितीय स्थान, बी0 कॉम द्वितीय सेमेस्टर का कृषकान्त तथा तृतीय स्थान बी0 कॉम द्वितीय सेमेस्टर के पंकज ने प्राप्त किया।
द्वितीय दिवस के दोनों प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन के उपरांत क्रीडा महोत्सव का समापन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के क्रीडा के कार्यवाहक प्रभारी अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० मुकेश शाह एवम् सदस्य, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 गणेश चंद, समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 तनूजा रावत, राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ0 सुनीता चौहान, शिक्षाशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ0 सौरभ सिंह , हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ0 सरिता तथा वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ0 जय प्रकाश पंवार द्वारा सभी प्रतिभागियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया।
अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवन के लिए खेल के महत्व के बारे में अवगत करते हुये जिला एवम् राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० गणेश चन्द, डॉ० तनुजा रावत , डॉ० मुकेश शाह डॉ० सुनीता चौहान ,डॉ० सौरभ सिंह , डॉ० जय प्रकाश पवार, श्री महेश सिंह , श्री विजेंद्र , श्रीमती सोनी, एवं अनुराधा उपस्थित रहें।