December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय बेतालघाट में उद्यमिता योजना कार्यशाला ईडीपी के बारहवें दिन प्रतिभागियों ने सुधा हिलांस संस्था में लिया प्रशिक्षण

Img 20240307 Wa0037

शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट, नैनीताल में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में उद्यमिता योजना कार्यशाला ईडीपी के बारहवें दिन आज सभी प्रतिभागी व्यावसायिक भ्रमण पर गरमपानी-खैरना स्थित सुधा हिलांस संस्था में प्रशिक्षण हेतु पहुंचे।

जहां पर सभी प्रतिभागियों ने हिलांस संस्था के परिसर और उनके उद्यम को क़रीब से देखा।

संस्था के प्रबन्धक श्री नारायण सिंह बिष्ट ने प्रतिभागियों को संस्था के उद्देश्य से परिचित कराया तथा अपने उद्यम और उत्पादों के विषय पर विस्तार से चर्चा की।

संस्था के सदस्य श्री विजय राणा ने प्रतिभागियों को उत्पादों की लागत और बाजार के विषय में बताया।

उन्होंने कहा परिश्रम एवं समर्पण से शुरू किए गए उद्यम को सफ़ल बनाया जा सकता है।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ईप्सिता सिंह ने व्यावसायिक भ्रमण में हिलांस संस्था के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके सहयोग की प्रशंसा की। साथ ही प्रतिभागियों के उत्साह एवं निरंतरता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

अंत में डॉ.भुवन मठपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

व्यावसायिक भ्रमण में डॉ. दीपक, श्रीमती ममता पांडे, सुश्री गरीमा पांडेय, मुकेश रावत, प्रेमादेवी, ऋचा पडियार, सुनील कुमार, देवेंद्र पुरी, प्रशांत खुल्बे, रश्मि भण्डारी, भावना, मनीषा, दीक्षा, प्रकाश चंद्र, चम्पा देवी, नीमा बोहरा, भास्कर, पूजा देवी, आदि छात्र- छात्राएं तथा प्रतिभागी मौजूद रहें।

About The Author