हरिद्वार जिला स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज में दिनांक 9 मार्च, 2024 को जंतु विज्ञान विभाग के द्वारा परास्नातक चतुर्थ सत्र के छात्र-छात्राओं को भाव-भीनी विदाई प्रदान की गई।
विदाई समारोह के कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अलका सैनी ने माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी बालियान ने गुरु-शिष्य परंपरा पर प्रकाश डालते हुए अपने छात्र जीवन के अनुभव को भी छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया तथा छात्र जीवन में शिक्षक के महत्व को भी बताया।
कार्यक्रम में विभाग के अन्य सहायक आचार्यों में डॉ. प्रियंका मलिक, डॉ. नीलम सैनी, डॉ. प्रियंका नेगी तथा डॉ. रवि शेखर ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कॉलेज के अन्य सहायक आचार्यों सहित बड़ी संख्या में छात्र- छात्रायें उपस्थित रहें।