राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद सहायतित देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत दिनाँक 12 मार्च 2024 से 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है ।
उद्यमिता विकास योजना की नोडल अधिकारी डॉक्टर मधु बाला जुवाँठा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु महाविद्यालय एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं सहित 18 से 45 वर्ष के स्थानीय युवाओं, महिलाओं व व्यवसयियों के पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से फरवरी माह में पूर्ण कर ली गई थी ।
इस 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत उद्यमिता के क्षेत्र से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों जैसे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार के संसाधनों, व्यवसाय के पंजीकरण ,फंड की प्राप्ति, इनक्यूबेशन सहायता, टीम निर्माण और विकास, व्यवसायिक विशेषज्ञों से सलाह एवं मार्गदर्शन, हितधारकों का सहयोग, सब्सिडी, सरकारी योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली/विपणन आदि के सम्बन्ध में विषय-विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा ।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को आगामी 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है।