राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में दिनाँक 12 मार्च 2024 को उत्तराखण्ड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद द्वारा सहायतित देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के प्रथम दिवस का उद्घाटन मुख्य अतिथि उद्यान पंडित श्री कुंदन सिंह पवार के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी डॉ0 मधु बाला जुवाँठा द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डॉ0 जुवाँठा ने कार्यक्रम की रूपरेखा व देवभूमि उद्यमिता योजना के उद्देश्यों एवं देवभूमि भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता श्री कुंदन सिंह पवांर ने तृतीय सत्र में छात्रों को उद्यमिता की अवधारणा ,उद्यमी का अर्थ तथा उद्यमी के आवश्यक गुणों पर चर्चा की उन्होंने सघन बागवानी व अति सघन बागवानी के विषय में जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं के साथ एक व्यवसायी के रूप में अपने बागवानी के कई वर्षों के अनुभवों को साझा किया ।

कार्यक्रम के चतुर्थ सत्र में महिपाल सिंह राणा ने उद्यमिता के महत्व व उद्यमी बनने के आकर्षण पर नव उद्यमियों को जानकारियां प्रदान की तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया एवं रजिस्ट्रेशन सामग्री वितरित की गई ।

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य डॉo ब्रिश कुमार ने छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया ।

उन्होंने श्री परमानंद चौहान, डॉक्टर दिनेश चंद्र श्री चतर सिंह, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह कुंवर, श्री भुवन चंद विनोद चौहान श्री सुशील कुकरेती श्री दिनेश पवार श्री रोशन रावत श्री अनिल सिंह श्री मोहनलाल रीना एवं उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।