आज दिनांक 15 मार्च, 2024 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल के विशेष शिविर का पंचम दिवस प्रातः कालीन गतिविधियों के पश्चात ग्राम सभा तुणगी के दो प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई वरिष्ट कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश कुमार टम्टा के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उत्तराखंड में विलुप्त हो रहे हैं प्राकृतिक जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए स्वयंसेवियो को स्रोतों के आसपास वृक्षारोपण करने के लिए कहा।
बौद्धिक सत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवप्रयाग के प्रधानाध्यापक श्री विजय सिंह रावत द्वारा स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम आवश्यक है।
साथ ही यह भी बताया कि भविष्य में कुछ बनना है तो उसके लिए पूर्व तैयारी जरूरी है। सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव करना होगा यदि आप वर्तमान में कठिन परिश्रम करोगे तो आपका भविष्य उतना ही उज्जवल होगा।
बौद्धिक सत्र में डा. प्रियंका, सूरज,नवीन, अरविंद स्वयंसेवी उपस्थित थे।