धर्मनगरी हरिद्वार में होली आने के पूर्व ही होली का रंग दिखने लगा है। आज भेल उपनगरी में “बृजवासी सांस्कृतिक संस्था” के तत्वधान में द्वितीय होली मिलन समारोह का आयोजन सामुदायिक केंद्र से 4 भेल हरिद्वार में किया गया।
जिससे बृज क्षेत्र के महारत्न संस्थान भेल में कार्यरत बड़ी संख्या में विभिन्न वर्ण,वर्ग, जातिवाद से इतर होली पर आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए बृज वासियों ने बृज क्षेत्र सरीखी होली की झलक यहां भेल उपनगरी में प्रस्तुत की जिससे लोग होली के रंग में रंगे दिखे।
सर्वप्रथम धूप, दीप प्रज्ज्वलित कर राधा कृष्ण जी का वंदन,पुष्प व पुष्पमाला अर्पित किए गए। वृज क्षेत्र से आए अष्टविनायक रसिया कलाकारो गायक -विण्णू जी, खगेन्द्र जी, दरियाव जी, हरीश जी का कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र व पगड़ी,टोपी पहना कर स्वागत किया गया,,, बृज रसिया गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन, रसिया और बृज क्षेत्र के लोक गीत गाए
जिससे सभी मस्त हो झूमने को मजबूर हो गए,,सभी बृजवासियों ने खूब फूलो,रंग अबीर से एक दूसरे की साथ होली खेली एवम द्वितीय आयोजन के लिए “बृजवासी सांस्कृतिक संस्था” की सभी ने सराहना की साथ ही आगे भी बृजवासी सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों को बृज के अनुरूप ही मानने का एक सुर में संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत तक सभी साथी झूमते गाते अंत तक होली मिलन कार्यक्रम का आनंद लेते रहे व सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
बृजवासी सांस्कृतिक संस्था से संरक्षक श्री यशोदा नन्दन ओझा,महेश गौतम,अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह,सचिव श्री आशुतोष शर्मा ,कोषाध्यक्ष श्री महेश शर्मा व अरुण गुप्ता एवम कार्यकारिणी द्वारा सभी को चंदन टीका ,गुलाल एवम गले लग होली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई इस मौके पर सर्व श्री दुष्यंत, सारस्वत, महेश,गजेंद्र सिंह, कुंवर वैभव ,धमेन्द्र लोधी ,ब्रजराज ,यतेंद्र शर्मा ललित ,राजकुमार, हिमांशु सारस्वत आदि ने कार्यक्रम में गरिमामई उपस्थिति हेतु सर्वश्री प्रेम चंद सिमरा,इंद्रपाल शर्मा,कैलाश धाकड़, विकास शर्मा, अनुज सारस्वत, राजीव सारस्वत, चौoअजेंद्र, नीरज, जितेंद्र चाहर,गगन उपाध्याय,प्रमोद शर्मा मिश्रा,राजेश,देवेंद्र दया राम संजय अजीत सारस्वत,प्रवीण,गजाधर,शिव शंकर छिपी,सोनू सारस्वत,राजकुमार,रविंद्र आदि को होली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए धन्यवाद किया।।