Tuesday, September 16, 2025

समाचार

कॉमर्स अकैडमी 2 अप्रैल को करेगी ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन

Img 20240330 Wa0039
  • 2 अप्रैल 2024 को कॉमर्स अकैडमी द्वारा कॉमर्स ओलंपियाड प्रतियोगियता आयोजित होने जा रहा है 
  • 11वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश करने वाले छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लें सकते हैं 

 

इस आयोजन में शीर्ष तीन विजेता को प्रथम पुरस्कार  रुपए 2000, द्वितीय पुरस्कार रुपए 1000 और तृतीय  पुरस्कार रुपए 500 है और अन्य 10 अव्वल भाग लेने वाले छात्र को वाउचर व उपहार भी दिए जाएंगे साथ ही सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

Img 20240330 Wa0040

इस कार्यक्रम के माध्यम से करियर काउंसलिंग भी होगा और काउंसलिंग में वाणिज्य से संबंधित सभी जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन कौशिक होंगे।

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना स्कूल आईडी कार्ड लेकर कॉमर्स अकैडमी निकट कोटक महिंद्रा बैंक ओल्ड रानीपुर मोड़ पहुंचना होगा।

About The Author