January 24, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसकर डॉक्टर के साथ बुरी तरह मारपीट, घटना कैमरे में कैद

Screenshot 2024 04 01 13 44 19 620 Com.gallery.player Edit

हरिद्वार : बहादराबाद स्थित जया मैक्सवेल अस्पताल में घुसकर  डॉक्टर के साथ मारपीट करने तथा इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है।

https://youtu.be/GUDngNN64Y8?si=z2RTiVYEBaO2qrjh

संवाददाता द्वारा अस्पताल में संपर्क कर बातचीत करने पर पता चला कि एक युवक और युवती अस्पताल परिसर में शराब पीकर झगड़ा कर रहे थे जिस पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें परिसर से बाहर जाकर झगड़ा करने के लिए कहा ।

इस बात से नाराज होकर 6-7 लोग जिसमें युवती भी शामिल थी इमरजेंसी वार्ड में जबरन घुस गए और चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट व गाली-गलौच की ।

अस्पताल के चिकित्सकीय उपकरणों को तोड़ने एवं जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप।

पीड़ित डॉक्टर अंकित को गंभीर चोटे भी लगी है और फ्रैक्चर भी बताया जा रहा है वही डाक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई और पुलिस इसी के आधार पर अपराधियों को पकड़ने में जुटी है।

About The Author