नवल टाइम्स न्यूज़, 01-04-24 : राजकीय मॉडल महाविद्यालय, मीठीबेरी (हरिद्वार) में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के तत्वावधान में बारह दिवसीय उद्यमिता विकास द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
द्वितीय दिवस में रिसोर्स पर्सन के रूप में आए “श्री सौरभ कुमार (ग्रामीण उद्यमिता विशेषज्ञ, MBA IIT Mandi) ने नए उद्यम लगाने के लिए नवाचार के महत्व तथा स्टार्ट-अप के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की व भारत के प्रसिद्ध स्टार्ट-अप के उदाहरण देते हुए कैसे अपना स्टार्टअप लगाया जा सकता है, इस विषय में विद्यार्थियों को समझाया एवं साथ ही उत्तराखंड व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कौशल विकास वह स्टार्टअप फंडिंग की विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा अंत में विद्यार्थियों से उनके उद्यम संबंधी विचारों के बारे में जाना और कैसे उस दिशा में कार्य कर सकते हैं संबंधित विषय पर चर्चा की।
आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अर्चना गौतम ने इस अमूल्य जानकारी को प्रदान करने के लिए श्री सौरभ कुमार का हृदय तल से धन्यवाद किया। उनके द्वारा इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बढ़ चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। आज के कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ. लक्ष्मी मनराल ने किया।
इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार ,डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. कुलदीप चौधरी, डॉ. सुनीता बिष्ट, डॉ सुमन पांडेय एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में शशिधर उनियाल, पूनम, कुलदीप एवं सूरज आदि उपस्थित रहे ।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में अंकिता, अंजुम,पिंकी, प्रिया, कशिश, मंजिली, प्रियंका, हिमानी, संध्या, सोनू, संगीता, अंकित, संगीता ,हिमानी ,पिंकी सोनू , सानिया,निशा रावत, अंजुम, प्राची, सलोनी मिथिलेश आंचल, सपना, आरती, सलोनी, गुलफाम, रेनू आदि उपस्थित रहें।