शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट (नैनीताल) में कल राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्रथम एक द्विवसीय शिविर का सफल आयोजन प्राचार्य प्रो0 विनय कुमार ‘विद्यालंकार’ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
शिविर में छात्रा यूनिट द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई, क्यारियों में पौधे रोपण, वृक्षों के मेड तथा महाविद्यालय परिसर के आस पास झाड़ियों की कटाई छंटाई की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के गठन का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति छात्रों में देश प्रेम एवं सेवा की भावना उत्पन्न करना है।
उन्होंने छात्रों को सेवा, समाज एवं समझ की परिभाषा से परिचय कराते हुए उसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सेवा योजना प्रभारी श्रीमती ममता पांडे ने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, उसके शिविर तथा उसके संचालन के विषय पर बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.दीपक, डॉ. ईप्सिता सिंह, डॉ.भुवन मठपाल, गरिमा पांडेय, श्री दिनेश जोशी, भास्कर पंत, डॉ.फरजाना अज़ीम, सपना, अनिल नाथ, मुकेश रावत, प्रेमा देवी, ललित मोहन, छात्राओं में छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मी भंडारी, शीला रिखाडी, दीक्षा, भावना, आरती, कमला आदि कई छात्राएं उपस्थित रहीं।