Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार:14 वर्षीय बच्चा नहाते समय गंगा की तेज धारा में बहा

Img 20240417 155356

पूजा शर्मा, हरिद्वार:  ऋषिकुल स्थित कालोनी में परिजनों संग हरिद्वार आया एक 14 वर्षीय बच्चा नहाते समय गंगा की तेज धारा में बह गया।

घटना की सूचना तत्काल पुलिस व एसडीआरएफ टीम को दी गई। मौके पर पहुंचे जल पुलिस ने सर्च अभियान चलाया।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर के छपरौला निवासी एक परिवार हरिद्वार आया हुआ था। ये सभी लोग ऋषिकुल स्थित कश्यप घाट पर रुके।

जहा नहाते वक्त कृष्ण पुत्र रवि (14 वर्ष) अचानक से गंगा की तेज धारा में बहने लगा। बच्चे की डूबता देख परिजनों ने हाहाकार मच गया।

शोर सुनकर आसपास इकठ्ठा हुए लोगों ने इसकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जल पुलिस सर्च अभियान चलाकर बच्चे को तलाश रही थी।

About The Author