Wednesday, September 17, 2025

समाचार

डाकपत्थर महाविद्यालय की एनसीसी सब यूनिट ने सत्र 2024 -25 के लिए चयनित किये रैंक होल्डर्स

Img 20240429 181429

वी श के च राज स्नात महाविद्यालय डाकपत्थर की एनसीसी सब यूनिट द्वारा सत्र 2024 -25 हेतु आज दिनांक 29/04/2024 को रैंक होल्डर्स का चयन किया गया, जिसमें सीनियर अंडर ऑफिसर तनिष्क त्यागी, अंडर ऑफिसर विशाल चौहान, हिमांशु कुमार, रिया रावत, नेहा धनराज और सार्जेंट पद के लिए जतिन कुमार को बनाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर गोविंद राम सेमवाल द्वारा सभी रैंक होल्डर्स को अपनी रैंक के कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु दिशा निर्देश दिए साथ ही आशीर्वचन दिया कि सभी कैडेट सेवा के क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन हो।

एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर अमित कुमार गुप्ता ने सभी नव चयनित रैंक होल्डर्स को शुभकामनाएं दी गई और अनुशासन एवं एकता के साथ सभी कैडेटस को साथ लेकर कार्य करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर विगत सत्र के रैंक होल्डर सोनिया भंडारी, सूरज,नेहा, पारुल एवं अन्य कैडेट उपस्थित रहे।

About The Author