- कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के मंझे हुए नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने 48 घंटे के भीतर बुजुर्ग महिला सनसनीखेज हत्याकांड से उठाया पर्दा
- आधुनिकता की बयार में बह रहे मॉडर्न बच्चों के षड़यंत्र ने ली बुजुर्ग महिला की जान
- सगी पोती ने ही की थी प्लानिंग, ब्लेकमेलिंग के भंवर में फंसा B.B.A. का छात्र निकला हत्यारा
- स्वच्छंद विचारों वाली पोती के बहकते कदमों को देखकर दादी करती थी रोक-टोक, 12th पास पोती को लगी ज्यादती
- फोटो/वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पोती ने किया हत्यारोपी को तैयार, साझा की घर की पूरी जानकारी
- 20 वर्षीय युवक ने खौफनाक अंदाज में हथौड़े से लगातार वार कर की बुजुर्ग महिला की हत्या
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा, प्रयुक्त स्कूटी, पहने कपड़े इत्यादि किए बरामद
घटना वाले दिन घर के सभी लोग गंगा सप्तमी में हर की पैड़ी पर थे पूजा में व्यस्त और पोती व अभियुक्तगण ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से बना रहे थे घटना का प्लान
दबाव के बीच बेहद कम समय के भीतर सभी परतों को बारीकी से खंगालकर कातिल तक पहुंचने पर आमजन मुक्त कंठ से कर रहे हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा
नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों को पीछे छोड़ आजकल के बच्चों का इस तरह बेबाक अंदाज में जीने पर परिजनों को भी ध्यान देना चाहिए, कम समय के भीतर शानदार खुलासा करने पर पूरी पुलिस टीम बधाई की पात्र : एसएसपी हरिद्वार
बताते चलें की गंगा सप्तमी के पर्व पर कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत चाकलान मोहल्ले में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्या की सूचना पर ज्वालापुर पुलिस मय सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर एवं अन्य मातहत संग घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा प्रकरण की गंभीरता एवं घटना के लेकर स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए घटनाक्रम के खुलासे के लिए तत्काल 10 पुलिस टीमों का गठन कर प्रकरण के जल्द खुलासे के निर्देश दिए एवं पूरे मामले की स्वयं मॉनीटरिंग की।
घटनाक्रम
जानकारी करने पर पता चला कि पेशे से तीर्थ पुरोहित अनुराग शर्मा गंगा सप्तमी के अवसर पर दिनांक 14.05.2024 को अपनी पत्नी/परिजनों के साथ पूजा अर्चना के लिए हर की पैड़ी गए हुए थे तथा उनकी बुजुर्ग मां घर पर अकेली थीं। दोपहर के समय चीख पुकार की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बुजुर्ग महिला को लहुलुहान हालत में खून से सने फर्श में पाया।
दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया। मामले में वादी अभिषेक शर्मा की तहरीर पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 430/24 धारा 302 भा.द.वी. दर्ज किया गया।
प्रकरण में हरिद्वार पुलिस द्वारा वैज्ञानिक तरीके से कार्रवाई की गई। आदर्श आचार संहिता के दौरान ही कुछ लोगों द्वारा मामले को राजनीतिक रूप देने की कोशिश करते हुए कोतवाली ज्वालापुर का घेराव भी किया गया जिसपर उक्त तत्वों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा भी दर्ज किया गया।
विवेचना में जुटी दस अलग-अलग पुलिस टीमों ने रात दिन एक करते हुए अलग-अलग एंगल से गहरी पड़ताल करते हुए घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे अनेकों C.C.T.V. कैमरा फुटेज खंगाले।
कई संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही हत्या के दौरान आवाजाही करते दिख रहे एक संदिग्ध युवक से सख्ती के साथ पूछताछ की तो युवक ने हत्या की बात कबूलते हुए पूरे घटनाक्रम और हत्या की वजह सहित इसमें शामिल सभी किरदारों से पर्दा उठाया।