संजीव शर्मा, हरिद्वार: भगवान की आस्था का लोग फायदा उठा रहे हैं और नए-नए फर्जी बड़े भी सामने आ रहे हैं ऐसा ही मामला चार धाम यात्रा में हो रहे पंजीकरण को लेकर भी हुआ।
बता दें की भीड़ को देखते हुए और श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन में कोई दिक्कत ना हो उसके लिए सरकार ने नए पंजीकरण पर फिलहाल कुछ दिनों के लिए अस्थाई रोक लगा रखी है।
मगर फर्जीवाड़ा करने वाले लोग भोले भाले श्रद्धालुओं को किस तरह ठग रहे हैं इसका अंदाजा इस तरह से लगा सकते हैं कि वह फर्जी तरीके से उनके पंजीकरण कर रहे हैं और वह श्रद्धालु जब यहां आकर पता करते हैं तब उनको इस फर्जीवाड़े का पता चलता है।
बता दें की हरिद्वार में ऋषिकुल मैदान में पंजीकरण के लिए सेंटर बनाए गए हैं और इन सेंटरों के आसपास कुछ असामाजिक और दलाल टाइप के लोग घूम रहे हैं जो भोले भाले लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर पैसा ऐठ कर इधर-उधर हो जाते हैं जिससे श्रद्धालुओं को आर्थिक रूप से हानि और परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि 19 तारीख तक के लिए यह रजिस्ट्रेशन रोक दिए गए हैं।
नवल टाइम्स न्यूज़ की ओर से सभी श्रद्धालुओं को सावधान करते हुए यह अपील करता है कि वह किसी भी व्यक्ति के बहकावे में ना आए और अपना रजिस्ट्रेशन केवल सरकार द्वारा चिन्हित केन्द्रों पर ही करायें ।
फिलहाल 19 तारीख तक के लिए यह रजिस्ट्रेशन रोक दिए गए हैं तो किसी भी व्यक्ति की बातों में जाकर रजिस्ट्रेशन हेतु किसी भी प्रकार का कोई पैसा ना दे और अगर कोई ऐसा करता है तो इसकी जानकारी निकट पुलिस थाने में दें
बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा हेतु ऑफलाईन पंजीकरण काउन्टर 19मई तक बन्द रहेंगे।
यह निर्णय धामों पर पूर्व से ही पंजीकृत यात्रियों श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाजनक दर्शन कराये जाने की दृष्टि से लिया गया है। चारधाम यात्रा हेतु उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पंजीकरण अनिवार्य किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को अपनी पंजीकृत तिथि पर दर्शन लाभ प्राप्त हो सके।