January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में नये शैक्षणिक वर्ष को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में दिनाँक 18.5.24 को प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल के नेतृत्व में प्रवेश और समर्थ पोर्टल से संबंधित नये शैक्षणिक वर्ष को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई ।

प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल ने प्राध्यापकों से प्रवेश नियमवाली पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी । उन्होंने महाविद्यालय में प्रवेश बढ़ाने हेतु महाविद्यालय में प्रवेश सम्बन्धित प्रचार का पर्चा देवप्रयाग में जगह-जगह चस्पा करने के निर्देश दिये ।

इसके साथ ही महाविद्यालय की वेबसाइट पर भी प्रवेश संबंधित सूचना चलाने को बोला । इस बैठक में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहें।

इसके उपरांत प्राध्यापकों की टीम जिस में डॉ सुबोध, डॉ आदिल एवं डॉ आदिल ने राजकीय इंटर कॉलेज देवप्रयाग के प्रधानाचार्य श्री ए0 एस0 लिंगवाल से मुलाक़ात कर उनके इंटर कॉलेज के इंटर पास छात्र -छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करने का आग्रह किया ।

About The Author