Wednesday, September 17, 2025

समाचार

गुरु नानक हाऊसिंग सोसायटी में पर्यावरण, परिवार व विश्व कल्याण के लिए हुआ यज्ञ का आयोजन

Img 20240523 Wa0014

नवल टाइम्स न्यूज़,23 मई 24:  आज कोटा में राष्ट्र व विश्व के प्राणी मात्र के कल्याण के लिए गायत्री महायज्ञ हजारों घरों में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर गायत्री परिवार के समर्पित सदस्य श्री देवेन्द्र कुमार सक्सेना ने सपरिवार फ्लैट 254 में सुबह गायत्री व महामृत्युंजय मंत्र की गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण में आहुतियां सम्पन्न दी।

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के पवित्र प्रांगण में पांच वर्ष समयदानी रहे देवेंद्र कुमार सक्सेना कहा कि पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ आचार्य श्रीराम शर्मा जी वंदनीया माता भगवती देवी जी के संरक्षण में अंतर्राष्ट्रीय गायत्री परिवार 100 वर्षों से भी अधिक समय से विश्व कल्याण के लिए कार्य कर रहा है।

About The Author