October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बी.एस.एम.(पीजी ) कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अर्चना डी.त्यागी को मिला “उत्तराखण्ड रत्न अवॉर्ड”

Img 20240602 191222

नवल टाइम्स न्यूज़, 2 जून 2024 : स्वयं सेवी संस्था ऑल इंडिया कॉन्फ़्रेंस ऑफ़ इंटेलेक्चुअल्स (ए.आई.सी.ओ.आई.) के तत्वाधान में रविवार 2 June 2024 को 46वें वार्षिक कॉन्फ़्रेन्स में हिमाचल प्रदेश, यू.पी.एवं उत्तराखंड के प्रतिष्ठित रत्न अवॉर्ड प्रदान किए गये।

राजधानी देहरादून के सॉइल एंड वाटर कंज़र्वेशन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में तीनों प्रदेशों से आए 11 इंटेलेक्चुअल्स को ‘रत्न अवॉर्ड’ से नवाज़ा गया।

Img 20240602 191411

 

जिसमें रुड़की के बी.एस.एम.(पी.जी .) कॉलेज की एसोसियेट प्रोफ़ेसर डॉ. अर्चना डी. त्यागी को यह अवॉर्ड उनके अंग्रेज़ी साहित्य में अमूल्य सामाजिक योगदान एवं विशिष्ठ सामाजिक सेवाओं हेतु प्रदान प्रदान किया गया ।

डॉ. त्यागी को यह अवॉर्ड उत्तराखण्ड विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन द्वारा प्रदान किया गया ।संस्थान के सेक्रेट्री जनरल प्रकाश निधि शर्मा ने बताया कि यह अवार्ड सामाजिक उत्थान एवं साहित्य में सराहनीय कार्यों के लिए दिया जाता है ।

About The Author