December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में विश्व पर्यावरण दिवस के अन्तर्गत हुआ वर्षा जल संरक्षण विषय पर एक संगोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Img 20240605 Wa0022

शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वर्षा जल संरक्षण विषय पर एक संगोष्ठी एवं पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने वेद की ऋचाओं का उदाहरण देते हुए बताया कि वेद में पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमें कितने सुंदर विचार मिलते हैं l हमें उन विचारों को गहनता से जानने की जरूरत है l उन्हें आत्मसात करने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया की विश्व के कई बड़े शहर समेत भारत के कई महानगर चेन्नई, मुंबई जैसे जल संकट के दौर से गुजर रहे हैं l किंतु पर्यावरण के निरंतर दोहन से आज वैश्विक स्तर पर मनुष्य के साथ ही प्राणी मात्र का जीवन खतरे में है।

यदि हमें पर्यावरण के असंतुलन से बचना है तो भौतिकवादी जीवन शैली में मर्यादित आचरण को अपनाना होगा l उस मार्ग चलना होगा। जिसे हमारे मनीषियों ने हमें दिखलाया था।

वह संस्कार अपनाना होगा, जो हमें यज्ञ, ज्ञान, त्याग, तप और स्वाध्याय के रास्ते से चलते हुए विश्वगुरु की ओर अग्रसर करता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की प्रभारी श्रीमती ममता पांडे ने छात्रों को बताया कि प्रत्येक छात्र एक-एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान सुनिश्चित कर सकता है l और यही हमारी राष्ट्रीय सेवा है।

कार्यक्रम समापन से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार के पर्यावरण संरक्षण पर विडियो अधारित व्याख्यान का ऑनलाइन प्रसारण देखा गया। अंत में छात्र छात्राओं और महाविद्यालय स्टॉफ के द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. भुवन मठपाल द्वारा किया गया l यहां सभी वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर डॉ. ईप्सिता सिंह, डॉ.दीपक, डॉ. तरूण कुमार आर्य, सुश्री गरीमा पांडेय, श्री दिनेश जोशी, श्री भास्कर पंत, डॉ. फरजाना अज़ीम, श्रीमती सपना, अनिल नाथ, मुकेश रावत, प्रेमा देवी, ललित मोहन, छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मी भंडारी, मनीषा हालसी, किरन, कविता, प्रतिभा, प्रेमा समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author