वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में दिनांक 30 जून 2024, दिवस रविवार को सेवानिवृत होने जा रहे प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल की विदाई महाविद्यालय परिवार के द्वारा दिनांक 29 जून 2024 को धूमधाम से की गई।
विदाई समारोह में प्राचार्य जी का परिवार जिसमें उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विजया सेमवाल, दोनों पुत्रियां एवं पुत्र सम्मिलित हुए।
विदाई समारोह का संचालन डॉक्टर अमित कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार साझा किये एवं प्राचार्य के साथ गुजरे अपने खट्टे मीठे अनुभवों को याद कर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
प्राचार्य द्वारा भी अपने अनुभवों को साझा किया गया एवं सभी छोटों और बड़ों को आशीर्वचन दिया एवं अपने अनुभवों के आधार पर मार्गदर्शन किया।
इसी दौरान महाविद्यालय में कार्यरत श्री थान सिंह कंडारी, कनिष्ठ सहायक का ज्योर्तिमठ महाविद्यालय में स्थानांतरण होने के उपलक्ष में भी विदाई संपन्न की गई एवं उनके द्वारा प्राचार्य के सम्मान में माल्यार्पण एवं एक विदाई गीत प्रस्तुत किया गया।
समारोह में छात्र संघ अध्यक्ष श्री आशीष बिष्ट भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्राचार्य से आशीर्वचन लेकर उन्हें विदाई स्मृति चिन्ह स्वरूप एक पुस्तक ध्येय यात्रा भेंट की।
महाविद्यालय परिवार द्वारा भी प्राचार्य एवं उनके परिवार को स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ, शॉल भेंट, एवं भोजन आयोजन के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ विदाई समारोह का समापन किया गया।
समारोह में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार, प्रोफेसर अरविंद कुमार अवस्थी, डॉक्टर राखी डिमरी, डॉ आर पी बडोनी,डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ विनोद रावत, डॉ दीप्ति बगवाड़ी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन,श्री राजेश कुमार, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्री परमेंदर रौथाण, श्रीमती शीतल, श्री अरविंद नेगी, श्री अशोक कंडारी, श्री बलबीर,श्री दीपक भट्ट, श्री दीपक बिष्ट, श्री खजान,श्रीमती सविता, श्री नरेंद्र, श्री सचिन, श्री चेतराम, श्री नीटू आदि उपस्थित रहे।