October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड मौसम अपडेट: अगले 3 दिन तक राज्य में अत्यंत भारी वर्षा की संभावना

उत्तराखंड: राज्य के मौसम विभाग ने हरिद्वार सहित उत्तराखंड के समस्त जनपदों का 5 दिन का मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार अगले तीन दिन तक अधिकांश जनपदों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड केअनुसार, आज राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जिन जनपदों में अत्यंत भारी वर्षा का अलर्ट है उनमें स्कूलों की छुट्टी भी घोषित कर दी गई है।

हरिद्वार में मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसकी अनुसार तीन दिनों तक वर्षा होने की प्रबल संभावना है।

Img 20240702 Wa0023

About The Author