Friday, October 17, 2025

समाचार

महाविद्यालय बेतालघाट के प्राचार्य विद्यालंकार देंगे यूएसए के विश्वविद्यालय में व्याख्यान’

Img 20240713 Wa0031

शहीद श्री खेमचन्द्र डोर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट के प्राचार्य प्रोo विनय कुमार विद्यालंकार को USA की Hofstra University New York में ‘वैदिक साहित्य की वर्तमान में उपादेयता’ विषय पर व्याख्यान देने के लिए आमन्त्रित किया गया है।

आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका के तत्वावधान में न्यूयॉर्क की Hofstra University में अन्तर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन 18 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक किया जा रहा है, जिसमें विश्व भर के वैदिक विद्वानों व शोधार्थियों का समागम होगा,भारतीय विद्वानों के प्रतिनिधिमंडल में राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट के प्राचार्य, वैदिक विद्वान् प्रोo विनय कुमार विद्यालंकार को भी आमंत्रित किया गया है, प्रोo विद्यालंकर वेद एवं संस्कृत के प्रतिष्ठित विद्वान् हैं, इससे पूर्व भी उन्हें अमेरिका में एक-एक महीने के लिए 2015 एवं 2018 में व्याख्यान देने हेतु जाने का अवसर मिला है, 2019 में मॉरीशस के उच्च शिक्षण संस्थानों में दर्जनों व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था।

इसके अलावा भी अनेक अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में सैकड़ो व्याख्यान विद्यालंकार द्वारा दिए गए हैं,अनेक शोध पत्र प्रकाशित हैं, भारतीय ज्ञान परंपरा पर उनके अनेक व्याख्यान टीवी चैनलों पर भी प्रसारित होते रहे हैं।

प्रोफेसर विद्यालंकार के अमेरिका प्रस्थान के लिए उच्च शिक्षा निदेशक प्रोo अंजू अग्रवाल जी, संयुक्त निदेशक प्रोo ए एस उनियाल जी,उपनिदेशक प्रोo हरीश सिंह नयाल एवं प्रोo आर एस भाकुनी ने हार्दिक बधाई दी है।

महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ ईप्सिता सिंह, डॉ दीपक, डॉ तरुण कुमार आर्य, श्रीमती ममता पांडे, डॉ. भुवन मठपाल, सुश्री गरिमा पांडे,कार्यालय अधीक्षक श्री दिनेश कुमार जोशी, भास्करानन्द पन्त, डॉ फरजाना अजीम, सपना आर्या, मुकेश रावत, अनिल नाथ, प्रेमा देवी एवं ललित कुमार आदि ने शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

About The Author