October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पूर्व उपमहापौर निर्भय एवं गौ रक्षा प्रमुख स्व 0नरेंद्र बैरवा की स्मृति में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

Img 20240716 182530

कोटा: 16 जुलाई 24 : आदर्श सेवा संस्थान के तत्वावधान में कई संस्थाओं ने आज मुक्तिधाम परिसर काला तलाव पुरोहित नगर कोटा में वृक्षारोपण का एक विशाल कार्यक्रम किया।

जिसमें भारत विकास परिषद की महावीर शाखा तथा आदर्श सेवा संस्थान के ट्रस्ट ए बाबूलाल जी पाल रघुनंदन जी विजय भोजराज जी राठौड़, सुधीर सरोज भेरूलाल सुखवानी राम कन्या बाई और संस्थापक देवानंद जी रहे।

Img 20240716 Wa0019

गुरु तेज बहादुर मिलन केंद्र के तारा सिंह फौजदार संघ के अनिल जलवानिया शरद चौधरी भीम सिंह चौधरी, अनिल ठाकुर अशोक यादव, देवेंद्र त्रिपाठी,प्रवीण कुमार अजय त्रिवेदी अतुल पाठक, भेरुलाल सुखवानी चमन बैरवा पूर्व पार्षद रणजीत सिंह यादव, सनी भैया, बंटी बना, सतीश शर्मा, अजय त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।

वृक्षारोपण के कार्यक्रम में फल वाले पेड़ आम बेल इत्यादि 111 पेड़ स्मृति वन में लगाए गए। मुख्य अतिथि भाजपा अध्यक्ष श्री राकेश जैन ने सभी को सम्बोधित करते हुए वृक्षारोपण की महत्ता बताई।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देवानंद जी आदर्श सेवा संस्थापक ने बताया कि आदर्श सेवा संस्थान विशाल वृक्षारोपण आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के कई पौष्टिक आहार वाले पौधे वृक्षारोपण में लगाए गए स्वर्गीय नरेंद्र जी बैरवा की पुण्यतिथि पर एवं रविंद्र सिंह निर्भय की पुण्यतिथि पर इस पवित्र कार्य को किया ।

आज के कार्यक्रम में सम्मिलित गायत्री परिवार के सदस्य कला संस्कृति सेवी देवेंद्र कुमार सक्सेना, भारत विकास परिषद्, महावीर शाखा के सदस्यों ने गौ रक्षक श्री नरेंद्र बैरवा के चित्र पर श्रध्दांजलि सुमन अर्पित किए…

संयोजक द्वय श्री देवानंद बैरवा एवं तारा सिंह फौजदार ने सभी संस्थाओं और गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।

About The Author