October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डोईवाला के गांव बड़ेरना में हरेला पर्व पर किया वृक्षारोपण

Img 20240716 193825

आज हरेला पर्व के उपलक्ष्य में डोईवाला विधानसभा के ग्राम पंचायत हलद्वाडी के एक ग्राम सभा में आने वाला गांव बड़ेरना में ग्राम प्रधान श्रीमती संजना कठैत व ग्राम पंचायत सदस्य श्रीमान संजय सिंधवाल जी के नेतृत्व में जहां- जहां सड़क के नीचे कटाव लग रहा है और पानी के बहाव से मलबा नीचे आ रहा हैै वहाँ पर वृक्षारोपण किया गया ।

तथा इस बीच जिला पंचायत सदस्य माननीय अश्वनी बहुगुणा जी उपस्थित रहे और उन्होंने भी वृक्षा रोपण किया।

उन्होंने समस्त ग्रामवासी को पौधा रोपण के लिया कहा और कहा कि हर एक परिवार एक पौधा जरूर लगाए ।

इस बीच ग्राम पंचायत हल्द्वाडी के ग्रामवासी अनिल कठैत जी और हीरा सिंह राठौर , अनिल सिंह खत्री, नीरज कठैत, सौरभ खत्री , बुद्ध सिंह , संदेश खत्री, गीता खत्री तथा अन्य समस्त ग्रामवासियों ने वृक्षा रोपण में अपना योगदान और सहयोग प्रदान किया।

About The Author