October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में हुआ श्रमदान एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

Img 20240719 191341

आज दिनांक 18-07-2024 को शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर के अन्तर्गत श्रमदान एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ० ईप्सिता सिंह द्वारा की गई। उन्होंने अपने वक्तव्य में एन०एस०एस० की छात्रा इकाई को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रमदान एवं स्वच्छता का बहुत महत्व है तथा समाज में इसके प्रचार प्रसार के लिए एन०एस०एस० की अहम भूमिका होती है।

कार्यक्रम में एन०एस०एस० प्रभारी श्रीमती ममता पांडे ने छात्राओं को श्रमदान एवं स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम में एन०एस०एस० की छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं पेड़-पौधौं के रखरखाव हेतु उचित कार्य किये तथा महाविद्यालय के आस पास की झाड़ियों तथा घास की कटाई की ।

कार्यक्रम का सफल संचालन एन०एस०एस० प्रभारी श्रीमती ममता पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ० दीपक, डॉ० तरूण कुमार आर्य, डॉ. भुवन मठपाल, सुश्री गरिमा पांडे, सपना आर्या, भाष्करानंद पंत,अनिल नाथ, मुकेश, ललित मोहन, प्रेमा देवी, तथा एन०एस०एस० की छात्रा इकाई उपस्थित रहे।

About The Author