वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 22 जुलाई 2024 को महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर डी एस नेगी के दिशानिर्देशन में नमामि गंगे योजना के नोडल अधिकारी डॉ आरपी बडोनी के द्वारा हरेला पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन के साथ हरेला पर्व पखवाड़ा का समापन किया गया।

प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का शीर्षक पर्यावरण संरक्षण रखा गया, जिसका विषय व उद्देश्य “वृक्षारोपण है कार्य महान, एक वृक्ष 100 पुत्र समान” रखा गया था।

प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतियोगियों ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न आयामों को रंगों के माध्यम से पोस्टर में उतारा एवं प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अपने पोस्टर को प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में वनस्पति विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉक्टर राखी डिमरी, शिक्षाशास्त्र विभाग से श्री अशोक कुमार एवं बी बी ए विभाग से श्रीमती रीना ठाकुर उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में बी कॉम प्रथम सैम की विद्या चौहान ने प्रथम स्थान, प्रीति चौहान ने द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान पर सामूहिक रूप से दो छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया, नरगिस एवं दिव्यांशी।

प्रतियोगिता में वाणिज्य विभाग की विभाग प्रभारी श्रीमती पूजा राठौर, एवं वाणिज्य विभाग से ही सहायक आचार्य डॉक्टर हिमांशु उपस्थित रहे।