हरिद्वार: सदैव गुरु के मार्गदर्शन में चलने से ही हमारा जीवन सफलता की ओर आगे बढ़ता है यह विचार भारत विकास परिषद के उत्तर मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव बृज प्रकाश गुप्ता ने शिव विहार , आर्यनगर ज्वालापुर स्थित श्री बालाजी मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए ।
श्री राम भक्त बालाजी प्रार्थना धाम ट्रस्ट के संस्थापक आर एस विश्वकर्मा की अनुपस्थिति में उनके उत्तराधिकारी ओम प्रकाश (गुरुजी) ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा आदिकाल से ही चले आ रही है और यह बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि वर्तमान युग में भी शिष्य गुरु पूजन कर रहे हैं।
इस परंपरा से सनातन धर्म का कल्याण होता आया है और भविष्य में भी होता रहेगा। कहा कि कलयुग के जागृत देवता श्री बालाजी एवं मां की कृपा से इस मंदिर में सभी भक्तों के कष्टों का निवारण हो रहा है।
इस अवसर पर सैंकड़ों भक्तों ने गुरुजी ओमप्रकाश का तिलक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा ने कहा कि बिना गुरु के जीवन में आगे बढ़ना अत्यंत कठिन है । गुरु के आदेश के पालन में ही
यह श्री बालाजी मंदिर भक्तों के कष्ट निवारण करने के बना है।। ट्रस्ट के सचिव कुशल पाल सिंह चौहान ने कहा कि आज का भव्य कार्यक्रम भक्तों को गुरु की कृपा पाने के लिए किया गया है।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सह जिला संयोजक अमित कुमार गुप्ता, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार गोयल, नरेंद्र ढल्ला, अंकित गोयल, प्रदीप सेठी, मुकेश जैन, विनोद कुमार चौहान, मोतीलाल, सीमा चौहान, अविनाश कौशिक, रविंद्र राघव, धीरेंद्र गुप्ता, विनीत चौहान, रामविलास कुशवाहा, विद्यासागर शर्मा एवं अंकित शर्मा आदि उपस्थित रहे।