दिल्ली के पास फरीदाबाद में गुरुवार सुबह भूकंप ने दस्तक दी। सुबह 10:54 पर बेहद हल्के दर्जे का भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 थी। कहीं जानमाल के हानि की सूचना नहीं है। भूकंप की तीव्रता बेहद कम होने की वजह से क्षति की आशंका नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलोजी के मुताबिक दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सुबह 10:54 पर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 मापी गई। जमीन से 5 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र था। दूसरी बार 11:43 बजे भूकंप आया।
केंद्र और तीव्रता भी समान थी। भूकंप को लोगों ने भले ही महसूस नहीं किया लेकिन एक घंटे में दो बार भूकंप की खबर ने डर जरूर पैदा कर दिया। हालांकि, एक बार भूकंप आने के बाद आफ्टर शॉक लगना सामान्य है।
अधिकतर लोगों ने इस भूकंप को महसूस नहीं किया। अमूमन 3 से कम तीव्रता के भूकंप महसूस नहीं किए जाते हैं। 5 से अधिक तीव्रता के भूकंप में नुकसान की आशंका होती है। तीव्रता यदि 7 से अधिक हो तो बड़े पैमाने पर क्षति होती है।
हाल के समय में दिल्ली-NCR के में भूकंप के कई हल्के और मध्यम कंपन महसूस किए जा चुके हैं। यमुना किनारे बसा यह इलाका भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है।