दिनांक 26 जुलाई, 2024 को राजकीय महाविद्यालय, पोखड़ा, पौड़ी गढ़वाल के परिसर में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया।

जिसमें प्राचार्य महोदय एवं सभी प्राध्यापकों ने दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश चन्द्र रडवाल द्वारा किया गया तद्धपरांत डॉ० सुशील भाटी ने भारत-पाक विभाजन से लेकर भारत-पाक कश्मीर मुद्दे पर चलने वाली वार्ता एवं युद्ध के क्रम की यथास्थिति 1965, 1971,1999 कारगिल युद्ध का उल्लेख किया और साथी मरणोपरांत मिलने वाले परमवीर चक्र विजेताओं से छात्रों को अवगत कराया।

डॉ० ऋषि कान्त प्रजापति ने छात्रों को बलिदानो की गाथा वर्णित कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यकम में सभी प्राध्यापक डॉ० सुशील भाटी, श्री रमेश चन्द्र रडवाल, डॉ० ऋषि कान्त प्रजापति, आशा आर्य एवं डॉ० देवानंद दुर्ग, सभी गैर-शैक्षणिक कर्मचारी श्री पंकज सिंह बिष्ट, श्री मान सिंह, श्री किशन सिंह, श्रीमती हेमलता देवी, श्रीमती कुसुम देवी एवं श्री राहुल कुमार तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।