हरिद्वार लक्सर मार्ग पर कांवड़ यात्रियों के डी सी एम वाहन और पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज बुधवार को लक्सर हरिद्वार मार्ग पर उत्तर प्रदेश के जनपद बड़ौत के गांव मलकपुर निवासी जल लेने के लिए डी सी एम् वाहन द्वारा हरिद्वार जा रहे थे, लेकिन जैसे ही लक्सर हरिद्वार मार्ग पर जमदग्नि पब्लिक स्कूल के निकट पहुंचे तो हरिद्वार की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें 10 कांवड़िए घायल हो गए।
इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों एंबुलेंस 108 की मदद से घायलों को लक्सर अस्पताल में भिजवाया,जहां तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया।
गंभीर घायल सौरभ और पंकज को गाड़ी से जॉली ग्रांट के लिए रेफर किया। जबकि अमित को रुड़की अस्पताल के लिए रेफर किया। इनमें से सौरभ की मृत्यु हो गई।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज