January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर कावड़ियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक की मृत्यु और 09 घायल

Img 20240731 Wa0054

हरिद्वार लक्सर मार्ग पर कांवड़ यात्रियों के डी सी एम वाहन और पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज बुधवार को लक्सर हरिद्वार मार्ग पर उत्तर प्रदेश के जनपद बड़ौत के गांव मलकपुर निवासी जल लेने के लिए डी सी एम् वाहन द्वारा हरिद्वार जा रहे थे, लेकिन जैसे ही लक्सर हरिद्वार मार्ग पर जमदग्नि पब्लिक स्कूल के निकट पहुंचे तो हरिद्वार की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें 10 कांवड़िए घायल हो गए।

इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों एंबुलेंस 108 की मदद से घायलों को लक्सर अस्पताल में भिजवाया,जहां तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया।

गंभीर घायल सौरभ और पंकज को गाड़ी से जॉली ग्रांट के लिए रेफर किया। जबकि अमित को रुड़की अस्पताल के लिए रेफर किया। इनमें से सौरभ की मृत्यु हो गई।

About The Author