October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रोजगार के क्षेत्र में रायपुर महाविद्यालय बना उद्यमिता केंद्र

Img 20240805 Wa0003

उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान के तहत छात्र-छात्राओं में उद्यमी बनने की भावना को जागृत कर उद्यमिता को अपनाने के उद्देश्य से फैकल्टी मेंटरशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें रायपुर महाविद्यालय की प्रोफेसर ज्योति खरे, वाणिज्य संकाय एवं डॉ धर्मेंद्र कुमार, जंतु विज्ञान भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से प्रशिक्षण लेकर वापस आए हैं।

प्रोफेसर ज्योति खरे ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य महाविद्यालय में मेंटर्स को तैयार कर युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित करना है।

उनके कौशल को पहचान कर रोजगार हेतु उन्हें मार्गदर्शन देना है। इस हेतु महाविद्यालय में बूट कैंप, ईडीपी कार्यक्रम एवं कई उद्यमी सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि उद्यमिता आज की जरूरत है, जिसके लिए कौशल के साथ-साथ महत्वाकांक्षी होना भी जरूरी है एवं छात्र-छात्राओं में जोखिम उठाने की क्षमता को भी भरना है।

इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकों की सहभागिता अनिवार्य है। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर आए प्राध्यापकों को बधाई दी।

About The Author