कोटा के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साहित्यकार और भारतेंदु समिति कोटा के पूर्व साहित्य मंत्री श्री रमेश चंद्र सक्सेना अनिल की 98 वीं जयंति पर उनकी पुत्री शास्त्रीय गायिका गुरु श्रीमती संगीता सक्सेना ने राजकीय वोकेशनल महात्मा गांधी स्कूल में विद्यार्थियों की स्मार्ट क्लास के लिए पंखे भेंट किए।

तथा हरियालो राजस्थान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अपनी पुत्री नेशनल अवार्डी गायिका ब्रांड एम्बेसेडर आस्था सक्सेना के साथ भाग लेकर वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सपना चतुर्वेदी कला संस्कृति समाज सेवी देवेन्द्र कुमार सक्सेना उपाचार्य श्रीमती चंद्रा जी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

संगीता सक्सेना ने बताया कि मेरे पिता देश के स्वतंत्रता सेनानी एवं साहित्यकार जिनकी आज 98वीं जयंती हैं उनको 150 बीघा कृषि भूमि सम्मानस्वरूप दी गई जिसको ग्रामीण लोग संभालते थे अतः बाद में पापा ने वो भूमि परिश्रमी ग्रामीणों को ही सौंप दी । जब उनको ताम्रपत्र से सम्मानित किया गया तब भी पापा का कहना था कि हमने अपने देश की स्वतंत्रता के लिए अगर आंदोलन किए तो पुरस्कृत होने के लिए थोड़े ही किए थे ।