October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रो0 ए0एस0 उनियाल ने किया निरीक्षण

Img 20240816 221124

आज दिनांक 16 अगस्त 2024 को इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रो0 ए0एस0 उनियाल ने निरीक्षण किया।

प्रो0 उनियाल के महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य एवं महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया। अपने निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक ने पठन-पाठन एवं नए सत्र में छात्राओं की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की।

साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी विद्यार्थी प्रवेश से वंचित नहीं रहेगा इसके लिए शीघ्र ही समर्थ पोर्टल को पुनः खोला जाएगा जो छात्राएं प्रवेश से वंचित हैं उनको सभी प्रपत्रों के साथ तैयार रहते हुए समर्थ पोर्टल में अपना पंजीकरण करने की बात कही।

साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति को जाना एवं कार्यदाई संस्था के परियोजना प्रबंधकों से बात करते हुए लंबित कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। सुबे के एकमात्र महिला महाविद्यालय में किसी भी प्रकार की पठन-पाठन तथा अन्य समस्याओं को दूर करने हेतु उन्होंने पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

उन्होंने महाविद्यालय के पठन-पाठन, छात्राओं के यूनिफॉर्म सहित उनके अनुशासन व स्वच्छ परिसर की विशेष सराहना की।

इस अवसर पर प्रो0 टी0बी0 सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मंजू मेहरा सहित अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author