हरिद्वार: हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर कोलकाता सहित देश के अनेक भागों में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार का विरोध किया और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लेते हुए पीड़ीतो के लिए न्याय की मांग की।
कार्यक्रम शुरू होने से पहले एकत्र लोगों ने डॉक्टर मौमिता देवनाथ के चित्र के सामने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद बैनर और मोमबत्तियां लेकर हरकी पौड़ी तक विरोध मार्च किया, जिसमें हर्ष कपिल अभिषेक शर्मा अतुल पासवान नितिन खैरवाल ,ईशान उपाध्याय, सुमन्य राजपूत ,राहुल कपिल, मोनिका धीमान आदि उपस्थित थे
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
अंकिता भंडारी मामले पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे लोगों पर कार्रवाई की जाए-संदीप खत्री
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ₹5.80 लाख के प्लास्टिक पाइप हड़पने वाले दो शातिर गिरफ्तार
परिजनों से नाराज होकर संभल से हरिद्वार पहुँची नाबालिग लड़की को हरिद्वार पुलिस ने परिजनों से मिलाया