Tuesday, September 16, 2025

समाचार

महाविद्यालय चुड़ियाला हरिद्वार में हुआ दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैम्प का आयोजन

Img 20240903 Wa0052

आज दिनाँक -03-09-2024 को राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला हरिद्वार में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैम्प का आयोजन देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष विक्रम ने मुख्य अतिथि एवं आगतुकों का स्वागत अपने सहयोगियों के साथ किया ।

आज की मुख्य अतिथि माननीय विधायक भगवानपुर श्रीमती ममता राकेश जी के कर कमलों से शुभारम्भ हुआ।

उन्होंने छात्रों से कहा उद्यमिता को सार्थक बनाने हेतु आप के उद्यम एवं स्वरोज़गार की प्रवृत्ति ही व्यक्ति को समाज में आर्थिक रूप से सम्पन्न बना कर समाज में सम्मानित स्थान प्रदान करता है। आप सभी के सहयोग के लिए उत्तराखण्ड सरकार के साथ ही भगवानपुर क्षेत्र के औद्योगिक प्रतिष्ठानों के परस्पर सहयोग के लिए मैं अपना सम्पूर्ण प्रयास करूँगी।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.राम अवतार सिंह जी ने कहाँ आप सभी के सामाजिक उन्नयन हेतु देवभूमि उद्यमिता योजना अत्यन्त सहायक है, जिसमें आप सभी का सहयोग अत्यन्त ही आवश्यक है।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 100 से अधिक छात्रों ने सहभाग किया । महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री लक्ष्मी मनराल सहायक आचार्य अर्थशास्त्र द्वारा किया गया । जिन्होंने देवभूमि उद्यमिता योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला ।देवभूमि उद्यमिता योजना का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार तथा कौशल विकास के प्रति प्रेरित करना है।

दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप के प्रथम दिवस में विद्यार्थियों को उद्यमिता का अर्थ, देवभूमि उद्यमिता योजना का उद्देश्य, विद्यार्थियों के लिए इस योजना का महत्व आदि के विषय में जानकारी दी

साथ ही विद्यार्थियों को अपने उद्यम संबंधी आइडिया पर काम करने तथा स्वरोजगार के लिए नए अवसर खोजने के प्रति प्रेरित किया गया. किस प्रकार वे अपने स्वरोजगार को प्रारंभ कर सकते हैं पर चर्चा की गई साथ ही विद्यार्थियों को महाविद्यालय में स्थापित देव भूमि उद्यमिता केंद्र में होने वाले विभिन्न गतिविधियों मैं प्रतिभाग हेतु प्रेरित किया गया

About The Author