October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: राजकीय मॉडल महाविद्यालय,मीठी बेरी में कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को दीं एल्बेंडाजोल दवा

Img 20240910 Wa0147

आज राजकीय मॉडल महाविद्यालय,मीठी बेरी हरिद्वार में कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आई क्यू ए सी एवं रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत महाविद्यालय के 19 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं को निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभाग के डॉo सचिन कालरा के दिशा निर्देशन में एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम ने कृमि दिवस का महत्व बताते हुए कहा शिक्षा और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कृमि दिवस मनाना आवश्यक है,क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।

कार्यक्रम के संयोजक प्रो०सत्येंद्र कुमार रहे। आज के कार्यक्रम में डॉ० आशुतोष कुमार,डॉ०सुनील कुमार ,डॉ अरविंद वर्मा , डॉ० कुलदीप चौधरी, डॉ देशराज सिंह,डॉ सुनीता बिष्ट ,डॉ०सुमन पाण्डे, कार्यालय से श्रीमती पूनम, कुलदीप सूरज और छात्र-छात्राओं में नीलम सैनी, पायल ,सोनाली पाल ,नंदनी डबराल ,मनीषा ,कोमल ,उमा ,आरती,पूजा ,ईशा,गुलफाम ,लव कुश,रेणुका,शीतल , विविधता आदि उपस्थित रहे

About The Author