हरिद्वार : उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे प्रदेश में भारी बारिश का जारी किया है। जिसे देखते हुए डीएम कर्मेंद्र सिंह ने हरिद्वार जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल और आंगनबड़ी केंद्र बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

हालांकि आदेश में शैक्षणिक संस्थाओं को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने को भी कहा गया है।

गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले ही भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। भविष्यवाणी सटीक साबित हुई और पूरे उत्तराखंड में दो दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है।

देहरादून जिले में तो आज 12 सितंबर को भी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। जिसके संबंध में एक दिन पहले ही आदेश जारी कर दिया गया था। मगर हरिद्वार जिले में भी गुरुवार को दिनभर भारी बारिश का सिलसिला जारी है।

13 सितंबर को भी यह स्तिथि रह सकती है लिहाजा जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने छुट्टी का आदेश जारी कर दिया।

Img 20240912 Wa0165