Wednesday, September 17, 2025

समाचार

दुखद: मसूरी घुमने गये पर्यटकों की कार मसूरी मैगी पॉइंट के पास दुर्घटनाग्रस्त , दो मौत चार घायल

Img 20240913 Wa0120

उत्तराखंड:  मसूरी मार्ग पर स्थित मशहूर मैगी प्वाइंट के पास शुक्रवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। यह दुर्घटना नोएडा से मसूरी की यात्रा पर आए पर्यटकों के वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने के कारण हुई।

इस हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं.सुबह करीब 9 बजे, जब पर्यटकों का वाहन मैगी प्वाइंट के नजदीक पहुंचा, अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया। वाहन तेजी से सड़क से नीचे खाई में गिर गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सहायता के लिए सूचना दी

जानकारी के अनुसार आज प्रातः डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी के निकट एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल मसूरी थाना प्रभारी से संपर्क किया गया, जिन्होंने जानकारी दी कि कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच शिवालिक मैगी प्वाइंट के पास एक टाटा टियागो कार (UP 46M 6977)अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है।इस आपात स्थिति में एसडीआरएफ की टीम की तुरंत आवश्यकता है।

प्राप्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा के प्रभारी ASI विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व में तत्काल SDRF टीम घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 06 लोग सवार थे। इनमें से 03 व्यक्ति स्वयं वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे, जिनमें मामूली चोटें आई थीं। शेष तीन व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे हुए थे।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व फायर सर्विस के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए खाई में उतरकर 01 घायल व्यक्ति को बाहर निकाला व 02 शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया

घटना में मृतकों और घायलों के नाम

1- अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134, नोएडा, जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश उम्र करीब – 32 वर्ष (driver मृतक)

2 – अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र -31 वर्ष (मृतक)

3-गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष (घायल)

4 – राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर , सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश, उम्र करीब 30 वर्ष । (घायल)

5 – मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र-28 वर्ष (घायल)

6 – सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर उम्र 27 वर्ष (घायल)

About The Author