December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कला कन्या महाविद्यालय कोटा में शोधरत छात्रों के शोध प्रगति प्रस्तुतीकरण हेतु संगोष्ठी का आयोजन

Img 20240913 Wa0173

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के शोध विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आज दिनांक 13 सितम्बर 2024 को महाविद्यालय में शोधरत छात्रों के शोध प्रगति प्रस्तुतीकरण हेतु वर्ष 2024 का प्रथम अर्द्ध-वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन मोड में गूगल मीट द्वारा किया गया।

कोटा विश्वविद्यालय के शोध केंद्र के रूप में इस महाविद्यालय में वर्तमान में 95 शोधार्थी विभिन्न विषयों में 24 शोध पर्यवेक्षकों के निर्देशन में अपना डाक्टरल रिसर्च कर रहे हैं।

इनमे से 43 नव-प्रवेशित शोधार्थी हैं जो पीएचडी कोर्स वर्क पूरा कर अपने शोध कार्य की स्वीकृति हेतु कार्यरत हैं। शेष 52 शोधार्थियों, जिनमें 23 पुरुष एवं 29 महिला शोधार्थी हैं, में से 35 शोधार्थियों ने आज अपनी शोध प्रगति का प्रस्तुतीकरण करते हुए उपस्थित पर्यवेक्षकों एवं प्रतिभागियों के प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान किया एवं अनुभवी शिक्षकों से सुझाव – मार्गदर्शन प्राप्त किए।

यह संगोष्ठी महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. राजेंद्र माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न विषयों के शोध पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे एवं शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया।

प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. त्रिभू नाथ दुबे के संयोजन में प्रकोष्ठ के सदस्य प्रो. मनीषा शर्मा, प्रो. दीपा स्वामी, डॉ पारुल सिंह एवं डॉ प्रियंका वर्मा ने संगोष्ठी के आयोजन एवं संचालन में विविध भूमिकाओं का क्रियान्वयन करते हेतु आयोजन को सफल एवं शोधार्थियों के लिए लाभकारी बनाने में सहयोग दिया।

 

About The Author