कोटा, राजस्थान: 7, राजस्थान गर्ल्स बटालियन द्वारा गणतंत्र दिवस 2025 हेतु सेलेक्शन का 10 दिवसीय कैंप 15 सितम्बर से 24 सितम्बर तक आरपीएफ कोटा में आयोजित किया जा रहा है।

इस कैंप में कोटा, बूंदी, झालावाड़ एवं अलवर के महाविद्यालयों के साथ ही सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों के लगभग 300 कैडेट्स शिविर में सहभागिता करेंगे।

बटालियन की कमान अधिकारी एवं कैंप कमांडेंट कर्नल सुधा के.वी. ने बताया कि इस कैंप में 7 राज. गर्ल्स बटालियन कोटा, एयर एवं 14 राज बटालियन के कैडेट्स के मध्य अन्तर समूह सिलेक्शन के माध्यम से अगले कैंप के लिए कैडेट्स का चयन किया जाएगा।

कैंप में कर्तव्यपथ, पी एम रैली, फ्लैग एरिया, सांस्कृतिक समारोह से सम्बंधित प्रशिक्षण कैडेट्स को प्रदान किया जाएगाI कैंप उप कमान्डेंट मेजर प्रमिला सिंह ने बताया कि इस कैंप में चयनित होने के पश्चात एक और प्रशिक्षण कैंप कोटा में ही आयोजित किया जाएगा तथा इसके पश्चात 4 कैंप की श्रंखला जयपुर में आयोजित की जाएगी जहाँ सिलेक्शन एवं प्रशिक्षण प्राप्तकर दिल्ली के लिए कैडेट्स तैयार किये जाएँगे।

सूबेदार मेजर जसवंत सिंह ने बताया की कैंप में कैडेट्स के साथ ही एनसीसी अधिकारियों के अतिरिक्त 4 सहयोगी एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ पारुल सिंह, सीटीओ श्वेता पांडे, 3 गर्ल कैडेट इन्स्त्रक्टर रूबी कुमारी, लेकनटयू एवं प्रियंका, 10-12 आर्मी स्टाफ सूबेदार भूप सिंह, रंजन कुमार, प्रवीन खान, मुरुगेसन इत्यादि कैडेट्स को प्रशिक्षण कार्य को पूर्ण करेंगेIबेस्ट चयनित कैडेट्स को फायरिंग प्रशिक्षण दिया जाएगा, सामान्य ज्ञान इत्यादि की तैयारी कराई जाएगी।